Xiaomi 15 Launch Date in India: चीन की दिग्गज स्मार्टफोन मेकर कंपनी शाओमी बहुत जल्द भारत में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन को को लांच करने की तैयारी में है। कंपनी ने Xiaomi 15 स्मार्टफोन को लांच करने के लिए पूरी तरह से काम कर रही है और अगले कुछ महीने में यह फ़ोन भारतीय मार्केट में उपलब्ध भी हो सकती है। शाओमी ने इस स्मार्टफोन को Bureau of Indian Standards यानी BIS पर लिस्ट कर दिया है। तो चलिए इस फ़ोन के फीचर्स जे बारे में जानते है।
Xiaomi 15 को पहली बार BIS पर देखा गया
दरअसल, शाओमी के अपकमिंग फ़ोन Xiaomi 15 को BIS प्लेटफ़ॉर्म (91Mobiles के माध्यम से) पर 24129PN74I मॉडल नंबर के साथ देखा गया। इसके आलावा इस अपकमिंग फ़ोन के बारे में और कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन फीचर्स को Smartfix वेबसाइट पर देखा गया है। कंपनी का दावा है की इस स्मार्टफोन को बहुत जल्द भारत में लांच किया जायेगा।
Xiaomi 15 फ़ोन के फीचर्स

बेहतरीन डिस्प्ले और दमदार प्रोसेसर
लीक के अनुसार Xiaomi 15 में 6.36 इंच का फ्लैट एमोलेड डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। शाओमी के अपकमिंग फ़ोन Xiaomi 15 में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया जा सकता है, जो गेमिंग और अन्य पर्फोमन्स के लिए बेस्ट विकल्प साबित होगा। वही, डाटा को स्टोर करने के लिए इस डिवाइस में 16GB तक रैम और 1TB तक की स्टोरेज सपोर्ट दिया जा सकता हैं।
शानदार कैमरा सेटअप
शाओमी ने अपने नए मॉडल Xiaomi 15 स्मार्टफोन में 50MP LightHunter 900 प्राइमरी कैमरा, 50MP अल्ट्रा वाइड कैमरा और 50MP 3.2x टेलीफोटो लेंस के साथ लांच करेगा, जो बेहतरीन फोटोज क्लिक करने में सक्षम है। वही, सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इस डिवाइस में 32MP का OmniVision OV32B40 का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।
लंबी बैटरी बैकअप और सॉफ्टवेयर फीचर
पवार बैकअप के लिए Xiaomi 15 स्मार्टफोन में 5,400mAh की बैटरी के साथ 90W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया जायेगा। इस फ़ोन के डिस्प्ले में अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा दी जाएगी। साथ ही कंपनी का HyperOS 2 भी लाया जाएगा।
भारत में इस दिन दस्तक देगा फ़ोन?
शाओमी के Xiaomi 15 के लांच डेट की बात करे तो कंपनी ने अभी तक इसे लांच करने का कोई फिक्स डेट नहीं बताया है। लेकिन, कंपनी ने एक अनुमानित लांच डेट के बारे में बताया है कि यह फ़ोन भारत में साल 2025 में ही लांच किया जा सकता है। कीमत को लेकर भी खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन कंपनी का दावा है कि यह फ़ोन 75,000 रुपये से 80,000 रुपये के बीच में लांच हो सकती है।