जल्द लॉन्च होगा Redmi K80 5G फ़ोन, मिलेगा 12GB RAM, 6550mAh बैटरी के साथ कई धांसू फीचर्स! 


Xiaomi Redmi K80 5G Launch Date in India: श्यओमी के सब-ब्रांड रेडमी ने अपने घरेलू बाजार चीन में k80 सीरीज को चीन मार्केट में लांच कर दिया है। अब खबरें यह भी आ रही है कि कंपनी इस स्मार्टफोन को भारतीय बाज़ारो में भी लांच करेगा। 

वैसे तो इसकी लांच डेट को लेकर को जानकारी नहीं आई है। लेकिन, ऐसा कहा जा रहा है कि साल 2025 में इस डिवाइस को भारत में भी लांच कर सकता हैं। आज हम आपको Xiaomi के नए फ़ोन Redmi K80 के बारे में जानकारी देने वाले है तो चलिए जानते हैं। 

Redmi K80 5G फ़ोन के स्पेसिफिकेशन्स 

Redmi K80 5G
Redmi K80 5G

स्मूद डिस्प्ले और पावरफुल प्रोसेसर 

Redmi K80 में 3200 x 1440 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.67-इंच की 2के स्क्रीन दी गई है। यह पंच-होल स्टाइल वाली ultra-narrow edge डिस्प्ले है जो OLED पैनल पर बनी है तथा 120Hz रिफ्रेश रेट, 2560Hz इंस्टेंट टच सेंपलिंग रेट और 3200nits पिक ब्राइटनेस आउटपुट प्रदान करती है। 

कंपनी ने इस स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 15 पर लॉन्च करने का दावा किया है, जो HyperOS 2 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम का 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना स्नेपड्रैगन 8 जेन 3 ऑक्टा-कोर का दमदार प्रोसेसर दिया गया है, जो गेमिंग और अन्य मल्टी मीडिया के लिए बेहतरीन विकल्प है। 

मिलेगा डुअल कैमरा सेटअप और सेल्फी सेंसर 

फोटोग्राफी के लिए कंपनी ने Redmi K80 5G स्मार्टफोन में एफ/1.6 अपर्चर वाला 50MP Light Fusion 800 OIS सेंसर दिया गया है, जो 8MP 120° ultra-wide एंगल लेंस के साथ मिलकर काम करता है। कंपनी इस फ़ोन को डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ भारत में लांच करेगा। वही, सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इस फ़ोन में 20MP का  फ्रंट कैमरा सेटअप दिया जायेगा। 

लंबी बैटरी लाइफ के साथ मिलेगा फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट 

पवार बैकअप के लिए Redmi K80 5G स्मार्टफोन में 6550mAh की बड़ी बैटरी के साथ 90W का फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक दिया जा सकता है। वही, डाटा को स्टोर करने के लिए इस डिवाइस में 12GB रैम और 16GB रैम के ऑप्शन दिए जायेंगे। साथ ही इस फोन को 256GB, 512GB औऱ 1TB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जायेगा। 

Redmi K80 5G स्मार्टफोन भारत में कब होगा लांच?  

Redmi ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज Redmi K80 को चीन में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने Redmi K80 और Redmi K80 Pro को मार्केट में उतारा है। लेकिन, भारत में अभी तक इसकी लांच डेट भी नहीं आई है। कंपनी का दावा है कि इस सीरीज के स्मार्टफोन को भारत में साल 2025 में लांच कर सकता है।  

क्या होगी इस फ़ोन की कीमत?  

Redmi K80 5G स्मार्टफोन को चीन में REDMI K80 12GB + 256GB – 2499 yuan (लगभग 29,170 रूपए), दूसरा वैरियंट REDMI K80 16GB + 512GB – 3199 yuan (लगभग 37,345 रूपए) और तीसरा वैरियंट REDMI K80 16GB + 1TB – 3599 yuan (लगभग 42,015 रूपए) स्टोरट वैरियंट में लांच किया है। भारत में इस फ़ोन की कीमत क्या होगा, इसका अभी तक खुलासा नहीं किया गया है। 


Leave a Comment

Whatsapp ग्रुप