Yamaha Ray ZR Street Rally: हर तरफ स्कूटर्स की झलक देखकर क्या आप भी इनके दीवाने हो चुके हैं.? और एक रापचिक डिजाइन वाला नया स्कूटर लेने की सोच रहे हैं।
best scooter in 2024 या affordable scooter in 2024 की तलाश कर रहे लोगों के लिए हम एक ऐसे रापचिक स्कूटर ( best scooter ) के बारे में जानकारी लेकर आए हैं जिसे यामाहा ने लांच कर रखा है और इसका हलही में प्रीमियम और लेटेस्ट वर्जन भी लॉन्च कर दिया है जिसका प्राइस बहुत कम है तो चलिए इसकी कीमत देख लेते हैं….
कैसा हैं Yamaha Ray ZR Street Rally का इंजन?
इसमें आपको काफी लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिल जाते हैं जो शायद ही कभी किसी स्कूटर में दिए गए हो। अगर बात करें इंजन की तो इसमें 125 सीसी का air cooler, 4 स्ट्रोक, SOHC, 2 valve का इंजन सेट किया है। जिसमें 6500 rpm पर 8.2ps की अधिकतम पावर और 5000 RPM पर 10.3 न्यूटन मीटर का पिकटॉक जनरेट करने की क्षमता है।
वहीं इसमें सेल्फ और किक स्टार्ट के दोनों ऑप्शन मिल जाते हैं। इसमें Bore और Stroke 52.4 mm और 57.9 mm दिया गया हैं। गियर बॉक्स में V- बेल्ट ऑटोमेटिक सिस्टम (V- belt automatic system) देखने को मिल जाता है।
कितने खास हैं Yamaha Ray ZR Street Rally के फीचर्स?
फीचर्स के मामले में कंपनी ने इस बार कोई कमी नहीं छोड़ी है। क्योंकि इसमें हमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एनालॉग स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, बॉडी ग्राफिक्स, सिंगल सीट टाइप, पोजीशन लाइट, स्मार्ट मोटर जनरेटर सिस्टम, पैसेंजर फुट्रेस्ट, 21 लीटर अंडरसीट स्टोरेज, 1190 mm हाईट, 1880 mm लेंथ, 750 mm width, 5.2 लीटर फ्यूल कैपेसिटी, 99 केजी वजन, एलइडी हैडलाइट, बल्ब टेल लाइट, बल्ब टर्न सिग्नल लैंप, लो फ्यूल इंडिकेटर, फ्रंट ब्रेक डायनमोमीटर 190 mm, ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंस, यूनिट स्विंग रियर सस्पेंस, फ्रंट डिस्क ब्रेक, ड्रम रियर ब्रेक, ट्यूबलेस एलॉय व्हील्स इत्यादि शानदार फीचर्स देखने को मिलते हैं।
कितनी हैं Yamaha Ray ZR Street Rally की माइलेज और क़ीमत ?
माइलेज के मामले में इस स्कूटी ने काफी धूम मचा रखी है क्योंकि यह 71 Kmpl की माईलेज देने में सक्षम हैं। वहीं इसकी एक्स शोरूम कीमत ₹1,16,515 (1.16 लाख ) हैं। वहीं इसमें चमकीले 6-7 कलर वेरिएंट देखने को मिल जाते हैं जिनमें मैट रेड मैट ब्लू, मैट कॉपर etc. शामिल है।